in seach of freedom 1 आजादी

ना जाने कब से शांत हो ,
थोड़ी हलचल तो दो ,

सच –झूठ ,सही –गलत की परवाह किये बिना
एक कतरा जिंदगी को जी लेने तो दो ,

कुछ गलतियाँ कर लो , कुछ बंदिशे छोड़ो
आजादी .......अरे इस शब्द को मायने तो दो

पंख है तो ख्याबों पर ,
उन्हे उड़ने तो दो ,

इन हवाओं में घुल रही हैं साँसे ,
इन साँसो में इन हवाओं को घुलने तो दो ,

वहम में हो की ,जिंदा हो

एक दफा खुद को खुद का तारुफ़ तो दो। 

Comments

Popular posts from this blog

संविधान की उद्देशिका का अर्थ -संवैधानिक मूल्य Preamble of Indian constitution -meaning and explanation

Assessments in Mathematics and School based assessments,Learning outcome in primary grades as per NCERT

Maths activities for 3rd class ( संख्या ज्ञान) Number system