in seach of freedom 1 आजादी

ना जाने कब से शांत हो ,
थोड़ी हलचल तो दो ,

सच –झूठ ,सही –गलत की परवाह किये बिना
एक कतरा जिंदगी को जी लेने तो दो ,

कुछ गलतियाँ कर लो , कुछ बंदिशे छोड़ो
आजादी .......अरे इस शब्द को मायने तो दो

पंख है तो ख्याबों पर ,
उन्हे उड़ने तो दो ,

इन हवाओं में घुल रही हैं साँसे ,
इन साँसो में इन हवाओं को घुलने तो दो ,

वहम में हो की ,जिंदा हो

एक दफा खुद को खुद का तारुफ़ तो दो। 

Comments

Popular posts from this blog

Assessments in Mathematics and School based assessments,Learning outcome in primary grades as per NCERT

The Great Indian Mathematician- Dating from Indus Valley Civilization to Modern times

Maths activities for 3rd class ( संख्या ज्ञान) Number system