आओ मिलकर देखे सपना ,एक विकसित भारत का

      
आओ मिलकर देखे सपना ,एक विकसित भारत का
प्यारे भारत का , न्यारे भारत का
हम मिलकर देखे सपना एक विकसित भारत का ,

किसी एक सपना तो सच होगा ,
वो सच भारत अपना होगा ,
जब सबका सपना एक ही होगा ,
किसी एक का सपना तो सच होगा ,
वो सच भारत अपना होगा ,

विकसित भारत अपना होगा ,
प्यारा भारत अपना होगा
,
प्रतीक अमन का भारत होगा ,
भारत सबसे शक्तिशाली होगा ,
हमारा भारत विकसित होगा ,

हम सबका सपना सच होगा ,
नव भारत का निर्माण जब होगा ,
जब ये तुच्छ भेदभाव न होगा ,
देश में कोई बेरोजगार न होगा ,
प्रत्येक भारतीय शिक्षित होगा ,
शिक्षित भारत अपना होगा ,

हम सबका सपना सच होगा ,

आओ मिलकर देखे सपना , एक विकसित भारत का । 

Comments

Popular posts from this blog

Assessments in Mathematics and School based assessments,Learning outcome in primary grades as per NCERT

Maths activities for 3rd class ( संख्या ज्ञान) Number system

संविधान की उद्देशिका का अर्थ -संवैधानिक मूल्य Preamble of Indian constitution -meaning and explanation