neta
कोई इस पर इल्जाम लगता है ,
कोई उस पर इल्जाम लगता है,
असली आतंकवादी तो हम सफेदपोश में बैठे हैं ,
हमें "नेता" के नाम से जाना जाता है,
अरे वो आतंकवादी तो वफ़ा के पुतले होते है ,
अपने वतन के लिए न सही , अपने दल के लिए अपनी जान देते हैं.
और नेता वतन हो या दल , पैसे के लिए दोनों को बेच देते है.!
Comments
Post a Comment