Maths activities for 3rd class ( संख्या ज्ञान) Number system


                           Maths activities for 3rd class
                                    संख्या ज्ञान

Activity 1
Objective- To develop quantitative sense of numbers. (up to 500)
Resource material:-  3 different type of counters ,Dice,  chalk and board for writing score
For 4 students
Students through dice one by one , collect the counter as number display on dice face
Level/ Rule 1 :- Counter is designated units, tens and hundreds . As units counter reach 10 ,it would be replace by tens, as tens would be reach 10 ,it would be replace by hundreds
Level/ Rule 2:-
After every round they will find a paper chip including star(silver/gold/diamond) with their price. Students can buy stars as per their number of counters.
Level/ Rule 3: 
Silver, Gold and Diamond star would be 10 each.
Price of one silver star-  20 counter
Price of one Gold star- 20 counter plus 3 silver
Price of one Diamond star- 20 counter plus 5 Gold
At the end of game who will have more Diamond star –be the winner!


Activity 2:-

Objective :- For writing numbers
Resource material -  counters, paper  and chalk या arrow कार्ड्स
 Level 1
लिफाफे में कुछ काउंटर्स रखे होंगे और टीचर 0 से 9 तक बोर्ड पर लिखेगा , स्टूडेंट लिफाफे को चुनेगें और जितने काउंटर्स उसमें होंगे उस नंबर पर बोर्ड पर गोला कर देंगे .
अगर 3 बार स्टूडेंट ठीक करता है तो
Level 2
टीचर बोर्ड पर 10 से 90 तक गिनती लिखेंगे ( 10,20,30,40,50,60,70,80,90) या arrow कार्ड्स यूनिट व् tens वाले
स्टूडेंट को कोई दो लिफाफे उठाने हैं ( लिफाफे में 0 से 9 तक के काउंटर्स हैं ) , स्टूडेंट्स को इन दो अंको से संख्या बनानी है , arrow कार्ड्स की हेल्प से संख्या को दर्शाना है जैस- स्टूडेंट ने 3 व् 6 उठाया तो 30 + 6 और 60 + 3 संख्या बनेगी ,
ये भी बताना है की कौन सी बड़ी है और कौन सी छोटी ?
अगर लगातार 3 सही जबाब तो

Level 3
arrow कार्ड्स – यूनिट, tens एंड hundred वाले
कोई तीन लिफाफे उठाने हैं , इन तीन अंको से कितनी संख्याएं बन सकती हैं ?
बनी संख्याओं को क्रम में लगाओ?

बोनस एक्टिविटी
सबसे बड़ी व् सबसे छोटी संख्या का जोड़ व् अंतर भी बताना है .

स्टूडेंट्स को मिलेगा – मैथ्स का मजेदार पजल सोल्व करने को .
9 डॉट पजल
एक पंक्ति में 3 डॉट ,
दूसरी पंक्ति में 3 डॉट
तीसरी पंक्ति में भी 3 डॉट
इन 9 डॉट को बिना हाथ उठाये , बिना रिपीट किये 4 रेखाओं से जोड़ना है .



एक्टिविटी 3
स्टूडेंट्स pair में एक दुसरे से पीठ सटा के खड़े हो जायेंगे , टीचर के जम्प कहने पर उन्हें जम्प करते हुए एक दुसरे की ओर फेस करना है और अपने हाथ को चेस्ट के सामने लाना है , जितनी फिंगर ओपन होंगी उन्हें काउंट करना है , अब टीचर इंस्ट्रक्शन देगा
१)       काउंट
या

२)       ऐड
या
3) subtract
या
३)       Multiply
जो –जो करेक्ट आंसर देंगे वो विनर.

लेवल 2
स्टूडेंट्स pair में जो –जो विनर होते रहेंगे वो नेक्स्ट चांस पाएंगे , हारने वाले बाहर निकलते रहेंगे , eliminate होते होते एक विनर चुना जायेगा .

एक्टिविटी 4
3 स्टूडेंट्स जिन्हें इकाई ,दहाई व् सैकड़ा का टैग दिया जायेगा , वो randomly भागेगें जब तक टीचर स्टॉप ना बोल दे , स्टॉप सुनते ही वो एक पंक्ति में खड़े हो जायेंगे , बाकी के स्टूडेंट्स संख्या को पहचान कर बोलेंगे , arrow कार्ड्स से बनायेंगे . जो सही बताते जायेंगे उन्हें दौड़ने का मौका मिलता जायेगा .

*संख्या को पढ़ते समय लेफ्ट तो राईट आर्डर का ध्यान रखें .


एक्टिविटी 5
टीचर कोई भी अंक बोर्ड पर लिखेगा ,स्टूडेंट्स रीड अलाउड करेंगे , टीचर अगला अंक बोर्ड पर लिखेगा –स्टूडेंट्स रीड अलाउड करेंगे , टीचर तीसरा अंक बोर्ड पर लिखेगा स्टूडेंट्स रीड अलाउड करेंगे ,
टीचर अपने माइंड में कोई भी दो अंक सोचेगा , पहले दो अंक वही होंगे , तीसरा अंक किसी संक्रिया पर आधारित होगा , जोड़, घटाना , गुणा या भाग .
इनके सम्बन्ध कप पहचान कर स्टूडेंट्स बताएँगे की वो दो अंको के बीच कौन सी संक्रिया हुई है ?
आइये उदाहरण से इसको समझते हैं –
टीचर ने पहला अंक 5 लिखा , फिर 2 लिखा ,
लास्ट नंबर के लिए 7 लिखा ,बच्चे बताएँगे  की जोड़ है या घटाना
7 की जगह 10 लिखने पर संक्रिया बदल जाएगी ,यानी की गुणाकार .
सही बताने वाले टीचर की भूमिका में आकर बाकी बच्चो से सवाल करेंगे.
एक्टिविटी 6
टीचर कोई नंबर बोर्ड पर लिखेगा , और स्टूडेंट्स को बताना है की किन दो अंको की संक्रिया से ये नंबर आया है , संक्रिया का नाम टीचर बता देगा , जैसे
कौन से अंक है –
जोड़ने पर 8
घटाने पर 2
गुणा करने पर 15
और भाग करने पर पूर्ण संख्या नहीं मिलती है .
स्टूडेंट्स कम से कम जानकारी से सही संख्या को अनुमान करने की कोशिश करेंगे , किसी के मन की संख्या पता कर लेने का जादू सीखना उनका इनाम होगा .



Comments

Popular posts from this blog

Assessments in Mathematics and School based assessments,Learning outcome in primary grades as per NCERT

संविधान की उद्देशिका का अर्थ -संवैधानिक मूल्य Preamble of Indian constitution -meaning and explanation