चहकना ,महकना ,बहकना
चहकना ,महकना ,बहकना
बच्चे से बाप हो जाने के
सफ़र में ,
चहकना अगर
विषाद हो जाना है
महकना भूले
दिनों की बात हो जाना है ,
बहकना तुम्हारा
दोष हो जाना है ,
तो इस पर हो चिंतन ,
समाज का मंथन
कि चहकना ,महकना ,बहकना
हमें ज्यादा इन्सान
बनाते हैं ?
हाँ है ,तो
बचपन से आगे बढ़ना है ,
विषाद से लड़ना है ,
ताकि
महक बरक़रार रहे
चहक बढती रहे
बहकना मर्यादित
रहे
बच्चो के बाप को ,
डालनी होगी खाद-पानी ,
खरपतवार मिटानी होगी ,
गढ़ना होगा ऐसा परिवेश
जहाँ
चहकना ,महकना ,बहकना
एक उम्र तक सिमित ना हो
बच्चे और बच्चे के बाप
चहकते रहें, महकते रहें ,बहकते
रहें
उम्र ,समय ,जगह की सीमाओं
से परे.
और अगर ना है ,
तो हमें इन्सान
होने के मतलब को फिर से गढ़ना होगा !
Comments
Post a Comment