SCIENCE PEDAGOGY 2
गिलास में क्या है ? खाली है , कितने खाली बता रहे हैं ? कुछ सोचने लगते हैं , हवा है ! एक दो बोलते हैं हवा कैसे ? चुप्पी सी कक्षा में ........ ये तो हमने किया था , याद करो हाँ , गिलास को उल्टा पानी मे डुबोकर तिरछा करो , (ज्यादा बच्चो की आवाज) बुलबुले निकलते हैं .... ....... लेजर का आखिरी बिन्दू ही दिखता है , बीच की लाइट कैसे देखे ? डेटोल की शीशी में था थोड़ा सा कुछ , आधे में पानी मिला दिया , और आधी बची शीशी में अगरबत्ती का धुआँ भर दिया , धुआँ वाले भाग पर लेजर डालने पर , शीशी में लाइट दिखी , जो सीधी रेखा में जा रही थी , गिलास में पानी लिया , पेंसिल टेढ़ी दिखाई दी , समतल काँच का गुटका लिया , एक सिरे से तिरछे लेजर से लाइट डाली , एक पेपर पर डाली गयी किरण , समतल से पार निकली किरण को खींचा , दोनों एक सीध में नहीं थी ...... सभी ने समूह में बारी –बारी खुद भी किया यही तो है प्रकाश का अपवर्तन । प्रिज्म से भी इंद्रधनुष बनाया , कक्षा में , कक्षा के बाहर , धूप में , छाव में , दीवार पर , कापी पर ...... कोण भी नापे ... पहले वाला आपतन , ...