हम खेल खेलते हैं

                       हम खेल खेलते हैं
हम खेल खेलते हैं ,
बेतरतीब ,बेकायदा
जैसे ही तरकीबे जान लेते हैं ,
कायदे से कुछ वक्त बिता लेते हैं ,
हमारा खेल बढ़ता है ,
खेल से हमारा रिश्ता बढ़ता है ,
हम हारते हैं ,
अपनी जदो को उठाते हैं ,
हारते हैं, पर खुद से थोड़ा जीत जाते हैं ,
यकायक जीतते हैं या उम्दा हारते हैं ,
जीतने वाला हतप्रभ रहता है ,
हम जीत जाये बढ़ जाती है ज़िम्मेदारी
हम खेल खेलते हैं ,
तरकीबों और कायदे से
हारते हैं ,जीतते हैं
रस में ,राग में
उतरते  हैं खेल के
नए आयामो को पाते हैं
,
हारते ,जीतते
जीतते चले जाते हैं ,
हम खेल खेलते हैं ,
खेल उम्दा ,पहले से और उम्दा
गल्तियो पर कभी मुस्कराहट
कभी झुंझलाहट
जीतना सरल हुआ है
पर कायदे,तरतीबों की जमीन से जुड़े रहने तक
हारना अब कम खलता है ,
दूजा जीतकर ,चुरा लेता है कोना हृदय का
अपने प्रसंशकों की सूची को और बढ़ाता हुआ ,
अब मसला ये नहीं की कौन जीते
बस जीतता रहे खेल
सब एक साथ जीतते हैं ,
हम खेल खेलते हैं,
आओ एक बेहतरीन खेल जिंदगी का
ऐसे ही खेलते हैं
,
आओ खेल खेलते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

संविधान की उद्देशिका का अर्थ -संवैधानिक मूल्य Preamble of Indian constitution -meaning and explanation

Assessments in Mathematics and School based assessments,Learning outcome in primary grades as per NCERT

Maths activities for 3rd class ( संख्या ज्ञान) Number system