“कुछ मस्ती ,कुछ काम करें” Happy new year 2019


                                                             

“कुछ मस्ती ,कुछ काम करें”

नए साल में ,
खुद को थोड़ा मोटा हो जाने दो ,
चाहे पतला रह जाने दो,
परफेक्ट फिगर जैसे सपनों से बस दूर रहें ,
फिट रहें आबाद रहें
ऐसी बॉडी पर राज करें ,जिससे मनचाहे सारे काम करें .
 

थोड़े –थोड़े शक्की होना ,
सवालों से भरपूर रहें ,
न्यूटन की दलीलें बदली हैं , आइन्स्टीन पर “?” लगा ,
फिर जुमलों की औकात कहाँ,
इन सबसे कोसों दूर रहें ,
गूगल ,विकी को खूब टटोलें सब , तर्कों से भरपूर रहें

बदमाशी थोड़ी होने दो ,
होने दो नादानी भी ,
चेहरें की मुस्कान – सब बातों पर भारी है –
होने दो जेबें खाली भी ,
“मिलकर रहना “ – सबसे बड़ी इंसानी ताकत है ,
आने दो जंजालों को , आशाओं और उमीदों से भरपूर रहें ,
मुश्किल हालातों से जूझे हम ,हारे हम, जीते हम
सच को स्वीकार करें ,

तुम्हारी जिद के आधार तुम्हारे अपने हो ,
तू नानू ,हूँ मोटू – ये खोटे ख्याल Ctrl alt+डिलीट  करें ,
आकाश जरा सा छोटा है ,
पर फैला दो कल्पनाओं के ,
जो नयी जमीन ,नया आसमां तलाश करें ,

नए साल में ,
पागल होना , थोड़े से दीवाने भी ,
जी भर जीना ,औरों को भी जीने देना ,
वर्चुअल खुशियों के धोखे से निकले हम ,
इंसानी दुनिया में खुशहाल रहें

नए साल में ,
                  “कुछ मस्ती ,कुछ काम करें .  

Comments

Popular posts from this blog

संविधान की उद्देशिका का अर्थ -संवैधानिक मूल्य Preamble of Indian constitution -meaning and explanation

Assessments in Mathematics and School based assessments,Learning outcome in primary grades as per NCERT

Maths activities for 3rd class ( संख्या ज्ञान) Number system