मे आई कम इन ,सर
मे आई कम इन , सर आज सवेरे में राजपरा स्कूल में प्रेवेश् करते समय कुछ बच्चे जो स्कूल ही जा रहे थे , मैं बाइक पर था और वो पैदल स्कूल की तरफ बढ़ रहे थे , एक बच्चा मुझे देखकर हर्ष के साथ बोला – मे आई कम इन , सर . मेरे और उसके बीच गति ज्यादा होने पर मैं केवल उसे अधुरा देखकर अधुरा मुस्करा सका. मैं आगे चलकर और तेज मुस्कराया ये सोच कर की इस बच्चे ने मुझे गुड मोर्निंग ना बोलकर मे आई कम इन क्यूँ बोला , ये मुस्कान नहीं थी , ये तो उस बच्चे के अंग्रेजी भाषा के अल्प ज्ञान पर हँसी उड़ाने जैसा था . यूँ तो ये घटना सामान्य सी प्रतीत हो रही है पर दो बातों ने मुझे बहुत देर तक घेरे रक्खा जब तक मैंने इन बातों को यहाँ लिख नहीं दिया . एक तो यह की सभी तो एक दुसरे से जब मिलते है तो गुड मोर्निंग , नमस्ते , सलाम अगेरेह -वगेरेह बोलते नहीं है कोई राम...