Posts

Showing posts from February, 2018

सूरज किस रंग का होता है ?ITE Project 1

ITE project Batisha 28/02/2018                                                             सूरज किस रंग का होता है ? बैकग्राउंड – बच्चो के साथ आकाश ,तारों , ग्रहों ,तारों से बनने वाली आकिर्ति ,धुव्र तारे पर चर्चा की गयी थी , आकाश को धुव्र तारें को पहचानने ,चन्द्रमा के सतत अवलोकन को घर काम दिया गया था , चंद्रमा किस दिशा से निकलता दिखाई देता है ? क्या रोज एक ही दिशा से निकलता है ? ( दो दिवस इन मुद्दों पर चर्चा की गई थी ) आज हाल में ही पढ़ाये गए विज्ञानं विषय के पाठ हमारा सूर्य मंडल के दोहराव व् आकलन के लिए बच्चों के साथ चर्चा शुरू की गई . बच्चो ने सौर मंडल का चित्र बनाया हुआ था ,जिसमें उन्होंने सूर्य और नौ गृह बनाये हुए थे . मेरे द्वारा प्लूटो पर संदेह करने से बच्चो ने बताया की यह बौना ग्रह है . बच्चों ने पृथ्वी को नीला ,शुक्र को लाल आदि रंग से रंगा हुआ था . ये रंग आपको कैसे पता चले ? किताब से . धरती नीली कैसे ? मुझे तो नहीं दिखाई देती ? कुछ देर कक्षा में शान्ति के उपरांत ,आपस में फुसफुसाहट ...... पानी की वजह से , क्या पानी नीला होता है ? हमारी किताब में  गृह क

INNOVATION FAIR IN EDUCATION

                                                           इनोवेशन मेला -२०१८ इनोवेशन शब्द  सुनते ही जेहन  एक सकारात्मक वैचारिक दृष्टिकोण से लबरेज हो जाता है , एक ऐसा बदलाव जिसकी जरूरत है जो पहले से निर्धारित लक्ष्य की ओर  ले जाने में किये जा रहे प्रयासों को गति देता है . मैंने अपने अनुभव में इनोवेशन का विपरीत शब्द उपयोग होते नहीं देखा है ,इनोवेटिव होना , इनोवेशन करना हमारे व्यक्तितत्व का एक वांछित गुण ही रहा है . नव चेतन स्कूल , खम्भालिया में इनोवेशन मेले के अवलोकन करने का सुयोग मिला , यह गुजरात में शिक्षा में हो रहे नवाचारों में से एक है जो essar  की सहायता से आयोजित किया गया . मैं अपने साथी छगन भाई के साथ पूर्व निर्धारित समय पर आयोजन स्थल पर पहुँच गया था , इस तरह के आयोजन को लेकर अनेकों परिकल्पनाएं  मानस पटल पर बन रही थी, मेरे पूर्व अनुभव इनकी रूपरेखा बना रहे थे . शिक्षक होने के अर्थ में ही मैं इनोवेशन को समझ पा रहा था, इसके बिना तो शिक्षा या शिक्षक अपने होने के अर्थ को नहीं पा सकेंगे. फिर शिक्षक से इनोवेशन करने के लिए कहने  का अर्थ तो ये  हुआ की आग से कहना की जला कर दिखाओ ,