हम खेल खेलते हैं
हम खेल खेलते हैं हम खेल खेलते हैं , बेतरतीब , बेकायदा जैसे ही तरकीबे जान लेते हैं , कायदे से कुछ वक्त बिता लेते हैं , हमारा खेल बढ़ता है , खेल से हमारा रिश्ता बढ़ता है , हम हारते हैं , अपनी जदो को उठाते हैं , हारते हैं , पर खुद से थोड़ा जीत जाते हैं , यकायक जीतते हैं या उम्दा हारते हैं , जीतने वाला हतप्रभ रहता है , हम जीत जाये बढ़ जाती है ज़िम्मेदारी हम खेल खेलते हैं , तरकीबों और कायदे से हारते हैं , जीतते हैं रस में , राग में उतरते हैं खेल के नए आयामो को पाते हैं , हारते , जीतते जीतते चले जाते हैं , हम खेल खेलते हैं , खेल उम्दा , पहले से और उम्दा गल्तियो पर कभी मुस्कराहट कभी झुंझलाहट जीतना सरल हुआ है पर कायदे , तरतीबों की जमीन से जुड़े रहने तक हारना अब कम खलता है , दूजा जीतकर , चुरा लेता है कोना हृदय का अपने प्रसंशकों की सूची को और बढ़ाता हुआ , अब मसला ये नहीं की कौन जीते बस जीतता रहे खेल सब एक साथ जीतते हैं , हम खेल खेलते हैं , आओ एक ...