रिन-चिन-2
रिन –चिन डेरो डाम चिन –रिन डेरो डाम खूब खेलें टीना –मीना और श्याम हाय राम , हाय राम गिरते हुए बोला श्याम लड़क –तड़क कर खड़ा हुआ वो चोट तो सारी भूल गया वो तीनों झटपट लपक रहे थे कंचे सारे बिखर गए थे , पाँच मिले भइ टीना को चार मिले भइ मीना को दो-दो कंचे और मिले जेब श्याम ने भर ली थी जेब की गिनती कर ली थी दस –दस कंचे दोनों जेब में लाया था , टीना –मीना , बोलो कितने कंचे लाया था ? टीना ने मीना को , मीना ने टीना को दोनों ने झट श्याम को देखा दस –दस बीस , तेज से चीखा सात कंचे मुझे मिले , मुझे पता तुम दोनों को कितने कंचे मिलकर मिले , टीना ने मीना को , मीना ने टीना को घूरा बिना हिले –डुले कब जाके हम श्याम को मिले दोनों के एक स्वर मिले हम तो यहाँ से नहीं हिले , जरा बताओ कितने कंचे हमे मिले ? मेर...