BHOOT "The Ghost"
अक्सर ये बहस हो जाया थी,
भूत होते हैं , प्रेत होते हैं ,
हवाओं में छिपे शैतान होते हैं,
में तो सुनते नकार दिया करता था ,
वकवास होते हैं, ये अंध विस्वास होते हैं,
सिर्फ horor कहानियों के ये पात्र होते हैं,
वो अपनी जिद पर अड़आ करते थे,
में भी कहाँ पीछे हटा करता था,
वो बातों में ही डरा करते थे,
मुझे मिल जाये भूत ,इसकी दुआ करते थे ,
वो बताते थे मुझको ,
भूत आता है , सारे होश छीन ले जाता है ,
बाल खुले रह जाते हैं , सर गोल गोल घुमाता है ,
फिर बाबा को बुलाया जाता है, तुम्हारे अंदर वाले भूत को बुलवाता है,
दो-तीन दिन झाड़ - फूंक करता है, भूत चला जाता है,
मै तो इन बातों को मजाक समझता था ,
सुनता था , अच्छा टाइम- पास समझता था,
मुझको क्या पता था , एक दिन भूत से मेरा सामना हो जायेगा ,
उनका भूत तो आता था जाता था , मुझ पर ये जो भूत आया , पता नहीं , ये जाएगा ?
यूँ तो आजकल ये हर युवा पर आता है,
जाने को तो ये,
कुछ समय बिता कर , जल्दी ही वापस चला जाता है,
पर रुके तो , ये गए भूतों से ज्यादा खतरनाक हो जाता है,
क्योंकि ये जिस पर छाता है , उसे तबाह करके ही जाता है,
ये तो हर-पल , बढ़ता ही चला जाता है,
में काफी समय से इस भूत का शिकार हूँ ,
जितनी इसकी दवा करता हूँ, उतना ज्यादा ही बीमार हूँ,
जी , हाँ , ये इश्क का भूत है,
जितना आपने भूतों को सुना होगा ,
अनंतः पाया यही होगा , सब भूतो में सबसे बड़ा ये भूत है,
कोई बाबा इसे उतार नहीं पाता है,
ये जिस पर चढ़ जाता है,
उसका मरने तक साथ निभाता है,
साथ क्या निभाना , मौत को पहले ही खींच ले आता है,
कोई हो इलाज , तो मुझको भी बतलाओ ,
अब नहीं उड़ाऊंगा मजाक भूत कि,
इस महाभूत से मेरा पीछा छुड़वाओ।
Comments
Post a Comment