WO........ series

जब 'उसकी' धुन में रहा करते थे ,
हम भी चुपचाप जिया करते थे ,
आँखों में प्यास हुआ करती थी ,
दिल में तूफान उठा करते थे ,
लोग आते थे गजल सुनाने,
हम उसकी बात किया करते थे,
सच समझते थे उसके वादे को ,
रात- दिन घर में रहा करते थे,
किसी वीराने में उससे मिलकर ,
दिल में क्यूँ फूल खिला करते थे,
घर की दिवार सजाने की खातिर,
हम उनका नाम लिखा करते थे,
आज किसी को प्यार की बातें करते,
देखा तो , याद आया,
की,
हम भी कभी मोहब्बत किया करते थे.

Comments

Popular posts from this blog

संविधान की उद्देशिका का अर्थ -संवैधानिक मूल्य Preamble of Indian constitution -meaning and explanation

Assessments in Mathematics and School based assessments,Learning outcome in primary grades as per NCERT

Maths activities for 3rd class ( संख्या ज्ञान) Number system