शिक्षा और जिंदगी
शिक्षा और जिंदगी शिक्षा और जिंदगी – सनातन काल से इस पर सोचा गया ,विमर्श किया गया ,लिखा गया ,ऐसा भी मानने लगे हैं की अब कुछ नया कहा ही नहीं जा सकता इन विषयों पर ,जो कुछ कहा जायेगा वो पहले जरूर कहा गया होगा , पर यहाँ मैं ये दावा तो कर ही सकता हूँ की आप यहाँ एक अनूठा व् अर्थपूर्ण अंदाजे –बयाँ पाओगे ,जटिल व् उलझन भरे दर्शन को किस सरलता से यहाँ प्रस्तुत किया गया है की आप अपनी जिंदगी को इन कविताओं में जीता हुआ पाओगे , ये कवितायेँ आपको पढ़ने का आनंद तो देंगी ही साथ में आपको पहले जैसा नहीं रहने देंगी , आपके द्रष्टिकोण ,समझ को कभी चुनौती देंगी ,कभी आप की हमख्याली बन जाएँगी,आपको चिंतन करने को उकसायेंगी ,आपकी संवेदनशीलता को नए आयाम की ओर ले जायेंगी. आप इस किताब को पढ़ते हुए जिंदगी के नए सफ़र पर पहुँच जाओगे ,कुछ कवितायें आपको बचपन में ले जाएँगी और इन बाल कविताओं में आप अद्भुत उर्जा , विचारशीलता व् अपनापन महसूस करोगे . कुछ कविताएं जिंदगी के मायने को ...