Posts

Showing posts from July, 2019

Infinity - wonder of Maths

Image
                                                                         Infinity इनफिनिटी –इस शब्द का वास्ता तो आपकी जिंदगी में होता ही रहता है जैसे – गॉड अनंत है , अनंत है उसकी पॉवर   ,टाइम को आप क्या मानते हैं ? बिग बेंग से शुरू हुआ और चलता ही चला जा रहा है , या इस आकाश को जो है लिमिटलेस - अनंत .और   हमारी संख्याएं अनंत हैं . पर इतना लूजली लेते हैं ना हम चीजों को , कभी सोचा भी नहीं इस पर की आखिर ये अनंत है क्या? वैसे ऐसा हमने केवल अनंत के साथ नहीं किया   ,हम अक्सर महत्वपूर्ण सवालों व् घटनाओं को इगनोर कर देते हैं ,पर मानव होने के मूल में है – वंडर करना , उसके कारणों का पता लगाना , ये ही यूनिक एबिलिटी है जो अन्य एनिमल्स को डोमिनेंट करने की पॉवर देती है . तो फ्रेंड्स मैं हु विकास, और आज हम बात कर रहे है –इनफिनिटी की      सबसे पहले तो जायंट नंबर्स मतलब विशाल संख्याओं को अनंत समझने की भूल ना करें . मतलब ये संख्याएं वास्तव में बहुत बड़ी   हैं और गिनी जाना बहुत ही कठिन काम है ,पर मुमकिन है . उदाहरण से समझते हैं , दुनिया भर के सारे पेड़ –पोधे ,जीव –जंतु – गिनती की जाए तो