Infinity - wonder of Maths
Infinity इनफिनिटी –इस शब्द का वास्ता तो आपकी जिंदगी में होता ही रहता है जैसे – गॉड अनंत है , अनंत है उसकी पॉवर ,टाइम को आप क्या मानते हैं ? बिग बेंग से शुरू हुआ और चलता ही चला जा रहा है , या इस आकाश को जो है लिमिटलेस - अनंत .और हमारी संख्याएं अनंत हैं . पर इतना लूजली लेते हैं ना हम चीजों को , कभी सोचा भी नहीं इस पर की आखिर ये अनंत है क्या? वैसे ऐसा हमने केवल अनंत के साथ नहीं किया ,हम अक्सर महत्वपूर्ण सवालों व् घटनाओं को इगनोर कर देते हैं ,पर मानव होने के मूल में है – वंडर करना , उसके कारणों का पता लगाना , ये ही यूनिक एबिलिटी ह...