“कुछ मस्ती ,कुछ काम करें” Happy new year 2019
“कुछ मस्ती ,कुछ काम करें” नए साल में , खुद को थोड़ा मोटा हो जाने दो , चाहे पतला रह जाने दो, परफेक्ट फिगर जैसे सपनों से बस दूर रहें , फिट रहें आबाद रहें ऐसी बॉडी पर राज करें ,जिससे मनचाहे सारे काम करें . थोड़े –थोड़े शक्की होना , सवालों से भरपूर रहें , न्यूटन की दलीलें बदली हैं , आइन्स्टीन पर “?” लगा , फिर जुमलों की औकात कहाँ, इन सबसे कोसों दूर रहें , गूगल ,विकी को खूब टटोलें सब , तर्कों से भरपूर रहें बदमाशी थोड़ी होने दो , होने दो नादानी भी , चेहरें की मुस्कान – सब बातों पर भारी है – होने दो जेबें खाली भी , “मिलकर रहना “ – सबसे बड़ी इंसानी ताकत है , आने दो जंजालों को , आशाओं और उ...