Posts

Showing posts from October, 2017

मुझे गुंडा बनना है !

                                   मुझे गुंडा बनना है ! एक दौर था जब फिल्मों के विलेन बेढब शरीर वाले , भारी –भरकम , कटी –फटी शक्ल वाले डरावने होते थे , मेक अप करने वालों को भी कोई मसक्कत नहीं करनी होती होगी । एक बार गौर फरमाते हैं इस सूची पर – अमजद खान – गब्बर , अमरीश पूरी – मोगेम्बो , रंजीत , प्रलय नाथ गुंडा स्वामी ऐसे ही कुछ नाम जेहन में आए पहली बार विचारने में , और रही सही कसर उनकी पौशाक पूरी कर देती थी , उनके चमचे भी ऐसे ही डील –डॉल वाले होते थे । उनके गेट –उप व डाइलॉग बोलने के अंदाज से ही अनायास ही खबर पड़ जाती कि वो ही गुंडे हैं । उस दौर में भी समाज में जो गुंडे होते होंगे , क्या ये ही स्वरूप होगा ? फिर समय के साथ जो बड़ा बदलाव आया है कि अब गुंडे चाकलेटी कहे जाने वाले चेहरे में आने लगे और लोगों के दिलों पर राज भी कर रहें हैं – डॉन व रईस में शाहरुख , खाकी में अजय देवगन , गुंडे में रणवीर व अर्जुन , वैल्कम बेक में जॉन अब्राहम व अनिल कपूर …… पहले से ज्यादा नाम जेहन में...