Understanding of Decimal number system -1 Game for Place value system through Dean's block
गणित की अवधारनाएं अमूर्त होती हैं , एक विचार रूप में , जो मानव की एक समझ हैं । कुछ सर्व सिद्ध मान्यताएँ जो स्वयं सिद्ध है , या जिन्हे सिद्ध नहीं किया जा सकता है , उन पर तर्क की सुसंगतता से गणित की अवधारनाए सोपानक्रमिकता से आगे बढ़ती जाती हैं । संख्या ज्ञान समझ गणित की दुनिया की बुनियादी समझ में से एक होती है , इसमें खामियाँ रह जाने से आगे कठिनाइयाँ तो बढ़ती ही हैं अपितु ये कमजोरी गणित से दूरी बनाने में पहला कदम भी हो जाती है। संख्या ज्ञान की समझ में तीन मुख्य आयाम होते हैं – संख्या का नाम , संख्या का चित्र , संख्या का अर्थ या समझ । नाम व चित्र के साथ उसके मायने की समझ बनाने में बड़े मानसिक जतन की जरूरत होती है। जैसे 5 का चित्र तो 5 के नाम से जोड़कर आसानी से दिखाया जा सकता है पर इसकी 5 की मात्रा से समझ के साथ तार जोड़ने में ही सारी जुगत है। इसीलिए बड़े संयम से संख्या ज्ञान की शुरुआत करनी चाहिय , संख्या की अमूर्तता के साथ समझ बनाकर ही आगे बढ़ा जाये , 1 से 9 तक की संख्याओं के साथ लंबे कार्य के बाद सावधानी से 0 की समझ पर पहुँचना चाहिय । जीरो की दोहरी समझ –संख्या के रूप में व स्थानीय मा...