मानव होने का मतलब?
मानव होने का मतलब ? सोचना –समझना संस्कृति को विकसित करना क्या मानव होने का यही मतलब है ? हम विलक्षण है , ऐसा जानवर भी तो मानते होंगे की वो विलक्षण है , जानवरों को पता होगा , विकास की ये सीढ़ी कितने जंगल , कितनी प्रजाति को समेट लेगी , मनवा की रची दुनिया , मानव संग सब पर प्रलय होगी , जानवरों ने आभास कर लिया होगा , स्वार्थवश , परिवार , समाज गढ़ने से , लालच भी बढ़ता जाएगा , फिर सारी सभ्यता , सारा ज्ञान , लालच के असीम पेट में समा जाएगा , जानवरों ने भाँप लिया होगा , भाषा जो मेल करा पायी , बढ्ने में अद्भुत वेग लायी , खूब कटुता भी घोलेगी , छल –झूठ , प्रपंच से व