BHOOT "The Ghost"
अक्सर ये बहस हो जाया थी, भूत होते हैं , प्रेत होते हैं , हवाओं में छिपे शैतान होते हैं, में तो सुनते नकार दिया करता था , वकवास होते हैं, ये अंध विस्वास होते हैं, सिर्फ horor कहानियों के ये पात्र होते हैं, वो अपनी जिद पर अड़आ करते थे, में भी कहाँ पीछे हटा करता था, वो बातों में ही डरा करते थे, मुझे मिल जाये भूत ,इसकी दुआ करते थे , वो बताते थे मुझको , भूत आता है , सारे होश छीन ले जाता है , बाल खुले रह जाते हैं , सर गोल गोल घुमाता है , फिर बाबा को बुलाया जाता है, तुम्हारे अंदर वाले भूत को बुलवाता है, ...