Posts

Showing posts from December, 2011

Together

Smiling together is Heaven, Thinking together is Solution, Surprise together is Magic, Speak together is Truth,                 Standing together is Power,                 Singing together is Harmony,                 Defeat together is Destiny,                 Find together is Discovery, Create together is Invention, Coming together is Beginning. Keeping together is Progress, Working together is Success.                                  Fighting together is Destruction.           ...

YOUNG

Someone ask , "what is young?" I tell ,"young" is दबंग Young भरता  है  जिंदगी  में  रंग , करता  है  पुरानी मान्यत्याओं को  भंग , Young जीतता  है  हर एक  जंग , बनता  है  जीने  का  नया  ढंग , जिंदगी  में लाता है  उमंग , बुढो  में  भरता  है  जीने  की  तरंग , Because he   is "Young".

मैं भारत को देखता हूँ,मैं भारत को खोजता हु,

मैं भारत  को देखता हूँ,मैं भारत को खोजता हु, लड़की को देखता हूँ,उसके सहमे आँचल को देखता हूँ , चाहती तो वो भी है आकाश मैं उड़ना, पर उसके पैरों में बंधी जंजीरों को देखता हूँ,     शोर ये है की ले रहे जिसमे साँसे वो आकाश हमारा है,    पर तोड़ नहीं पते जिस पिंजरे को, बिन सलाखों के उस पिंजरे को देखता हूँ, हर तरफ दीवारों पर, खुशहाल बचपन , हँसतें हुए हर बच्चे को देखता हूँ, पास जाता हूँ जब उसके , उसकी जिंदगी से बचपन के एहसास को ख़तम देखता हूँ, ऊँची -ऊँची इमारतो के सेहर में, एक मकान में भी देखता हूँ, भीड़ तो बहूत है शहर  में, पर इस शहर में कोई नहीं अपना ये मैं भी देखता हूँ, कहीं लहलहाती फसलें , कहीं फलों के बगीचें  देखता हूँ , सारा दिन लाख़ों का पेट भेरने वाले को, रात में खुद भूखे सोता देखता हूँ, यूँ तो ये देश चलाते हैं, हमें दिन मैं भी सपने दिखाते हैं , हकीकत में तो, इन्हें सबके सपनो , सबकी उम्मीदों को कुचलते  देखता हूँ, मैं भारत  को देखता हूँ,मैं भारत को खोजता हु,I