Posts

Showing posts from December, 2017

दरिया खारी क्यूँ है ? FICTIONAL STORY OF FRIENDSHIP BETWEEN mountain and Rin chin

                                कहानी दरिया और दरिया की मौजे  - बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी को खूब भाती हैं , दरिया की बातें की इसी की तरह गहरी और विस्तार वाली है जो किनारे से हमारी कल्पनाओं से भी परे होती हैं । दरिया-सच्ची , प्रामाणिक , किवदंती , कपोल काल्पनिक , रहस्यमयी   , जादू-टोना   , ऐतिहासिक व रोमांचकारी कहानियों से भी इतनी ही भरी है जितनी पानी से । दरिया कितनी पुरानी है , कितना पानी है इसमें , कितना गहरा और इनसे भी गहरा सवाल दरिया का पानी खारा क्यूँ है ? ये बात उतनी पुरानी है जब समय को मापने के  साधन भी नहीं बने थे न ही मानव को समझ थी की कभी इसकी जरूरत पड़ेगी । मानव आज की तरह सामाजिक कम था , जल –हवा – आकाश का आज की भांति बंटवारा नहीं हुआ था , भाषा भी अपने शैशव काल में ही थी । वो कहते हैं ना की  हमारी सारी आवाज़े कभी खत्म ही नहीं होती , ये तो हवा के साथ घूमती रहती हैं , ये अलग बात है की हम उन्हे सुन नहीं पाते अपने इंसान होने के कारण , पर इंसान है भी तो बला की चीज जो ख...

BEAUTY OF MATHS PASCAL TRIANGLE AMAZING PATTERNS BOOLEAN AND FIBONACCI

Image