गणित और गणित का TLM
गणित और गणित का TLM -विकास शर्मा गणित भयावह है , बच्चे गणित से डरते हैं , गणित कठिन विषय है आदि वाक्य हमें गणित के विषय मे सुनने को मिलते हैं । यह दृष्टिकोण जो बड़ो का होता है , बच्चे बिना गणित को जाने इसे मान लेते है , जबकि वास्तविकता में तो वे गणित के पास गए ही नहीं । जाने –अंजाने बच्चे जीवन मे गणित करते रहते हैं , बच्चे खेलते हैं , अपने पर्यावरण से परिचय करते हैं , खाने –पीने में , बच्चों के झगड़ने में आदि आदि बच्चों के हर कार्य में गणित होता है । शिक्षकों व बड़ो को समझना होगा की गणित महज एक ऐसी अवधारणा नहीं है जिसको एक पदती के सहारे सीख भर लेना है बल्कि उसके चमत्कार जीवन के हर क्षेत्र में प्रासंगिक है। आजकल के परिवेश में तो गणित पर एक अन्य भरी ज़िम्मेदारी भी आ गई है । बच्चों को धीर व शांत बनाए रखने की । नि : संदेह आज के बच्चे हर प्रकार से तेज़ तर्रार हैं लेकिन पिछली पीढ़ी की समान रूप से महत्वपूर्ण बहुत सी क्षमताएं लुप्त भी हो चली हैं । इनमें शामिल है शांत हो धीर हो...